Shraddha Arya Wedding: टीवी सेलिब्रिटी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में क्या है यह बताने से पहले जान लीजिए कि श्रद्धा की हाल ही में शादी हुई है. श्रद्धा का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नेहा अध्विक महाजन (Neha Adhvik Mahajan) ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इस छोटे से वीडियो में दुल्हन बनी श्रद्धा का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है.
वीडियो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि श्रद्धा होटल के अपने रूम में सो रही हैं और नेहा उन्हें उठाने की कोशिश करती हैं. नेहा कहती हैं, ‘श्रद्धा, तू अभी तक सो रही है ? उठ जा तेरी शादी है आज, दूल्हा आ जाएगा !’. वीडियो में दिखाई देता है कि नेहा के यह कहने के बावजूद श्रद्धा उठने से इनकार करती हैं और एक तकिया अपने चेहरे पर रख लेती हैं और जैसे ही वो तकिया हटता है सामने लाल और सुनहरे लहंगे में सजी श्रद्धा दुल्हन के तौर पर दिखाई देती हैं.