फिल्म बाजीगर से अपने फिल्मी करीयर की शुरुआत करने वाली बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर दिया था और देखते ही देखते उनकी गिनती फेमस और मोस्ट सक्सेस एक्ट्रेस में होने लगी. इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली ये एक्ट्रेस इन दिनों एक डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 को जज कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी का आज जन्मदिन है. आज वो 46 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके बेहद धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दिखाने वाले हैं.



शिल्पा शेट्टी ने डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 3 के फिनाले में 15 मिनट का डांस परफॉर्मेंस दिया था. शिल्पा इसे खुद अब तक का सबसे लंबा डांस परफॉर्मेंस बताती हैं और साथ ही ये भी कहती हैं कि इतना लंबा डांस परफॉर्मेंस देना उनके लिए कोई असान बात नहीं थी.



हाल ही में शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 से 4 हफ्ते के लिए बाहर थीं. जब वो वापस आईं तो डांस शो के सभी कंटेस्टेंट ने स्पेशल डांस परफॉर्मेंस कर शिल्पा शेट्टी का वेलकम किया और खुशी जाहिर की. जिसे देख शिल्पा अपने आप को रोक नहीं पाई और उनके साथ डांस करती दिखाई दी थी.



हाल ही में सुपर डांसर 4 में सुनील शेट्टी बतौर गेस्ट नज़र आए. वहीं शिल्पा और सुनील ने सबको तब हैरान कर दिया जब उन्होंने डांस के मंच पर रिक्रिएट किया साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म धड़कन का एक सीन. दोनों अपनी इस फिल्म के एक गाने पर डांस करते दिखाई दिए.



इसमें कोई शक नहीं है कि शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर की मोस्ट लव्ड जज में से एक हैं और कंटेस्टेंट से उन्हें बहुत प्यार मिलता रहता है. ऐसे में एक दिन कंटेस्टेंट परी ने रख दी थी शिल्पा शेट्टी से अपने पिता के साथ डांस की डिमांड. लेकिन शिल्पा कभी अपने कंटेस्टेंट को मना नहीं करती हैं. उन्होंने परी के पिता के साथ डांस किया.