Shilpa Shetty Instagram: दीपावली के पावन पर्व के बाद आज शनिवार को देशभर में भाई दूज की धूम है. इस ख़ास त्यौहार को मनाने में हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. जी हां, भाई दूज के इस ख़ास मौके पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद क्यूट सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी के दोनों बच्चों को भाई दूज के मौके पर मस्ती करते देखा जा सकता है. ख़ास बात यह है कि वीडियो में शिल्पा के दोनों ही बच्चे, बेटा वियान और बेटी समीषा एक जैसी रेड ड्रेस पहने हुए हैं. वीडियो की शुरुआत में दोनों भाई बहन एक-दूसरे के साथ खेलते हुए नज़र आते हैं.
इस वीडियो के साथ कैप्शन में शिल्पा शेट्टी लिखती हैं, ‘भाई-बहन के बीच की यह बॉन्डिंग समझाई नहीं जा सकती लेकिन यह हमेशा मुझे आश्चर्य में डालती है ! आप सभी को समीषा और उसके पाजी वियान-राज की तरफ से हैप्पी भाई दूज !’. शिल्पा द्वारा शेयर किए गए इस बेहद क्यूट वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस की बेटी समिशा ‘भाई दूज’ बोलने की कोशिश करती हैं लेकिन बोल नहीं पातीं. हालांकि, समीषा टूटी-फूटी हिंदी में जो कहती हैं उसे सुनने के बाद शिल्पा की भी हंसी छूट पड़ती है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से ही यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Shilpa Shetty Kundra ने बेटी Samisha के साथ मनाई दीवाली, मां-बेटी की क्यूट फोटो वायरल