Shilpa Shetty in Hungama 2: फिल्ममेकर प्रियदर्शन (Priyadarshan) की अपकमिंग फिल्म ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) से एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड में लंबे समय बाद कमबैक करने वाली हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने लंबे समय बाद बॉलीवुड में अपने कमबैक को लेकर खुलकर बात की है. आपको बता दें कि 30 सालों के फ़िल्मी करियर में शिल्पा ने कभी भी फिल्ममेकर प्रियदर्शन की किसी फिल्म में काम नहीं किया था. 



 
इंटरव्यू के दौरान इसकी वजह पूछने पर शिल्पा ने कहा, ‘उन दिनों मैं कुछ ज्यादा ही मेकअप किया करती थी और प्रियदर्शन सर को ज्यादा मेकअप पसंद नहीं है, वो अपनी फिल्मों को भी रियल टच देते हैं, हो सकता है कि यह वजह रही हो जिसके चलते मुझे उनके साथ काम करने का मौक़ा नहीं मिला लेकिन अब मेरी यह ख्वाहिश पूरी होने जा रही है’. आपको बता दें कि इस फिल्म में शिल्पा के ऊपर फिल्माए गए एपिक सॉन्ग ‘चुरा के दिल मेरा’ को वापस से रीक्रिएट करके फिल्माया जाएगा. 
 
इस बारे में बात करते हुए शिल्पा कहती हैं कि, ‘जब मुझे पता चला कि ‘चुरा के दिल मेरा’ सॉन्ग को वापस रीक्रिएट किया जा रहा है तो मेरा पहला रिएक्शन ही यह था कि इसे मैं ही करूंगी और किसी और एक्ट्रेस को इसे करते मैं नहीं देख सकती’. शिल्पा कहती हैं कि मुझे ख़ुशी है कि यह सॉन्ग मुझ पर ही फिल्माया गया. यह सॉन्ग लोगों को पसंद आएगा या नहीं इस सवाल के जवाब में शिल्पा कहती हैं, ‘हो सकता है कि यह लोगों को पसंद ना आए लेकिन इसके लिए लोग मुझे नेगेटिव रिएक्शन्स नहीं देंगे (हंसते हुए कहती हैं)’. 




 
आपको बता दें कि प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा 2’ कल यानी 23 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ ही परेश रावल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म में राजपाल यादव, जॉनी लीवर और आशुतोष राणा भी हैं.


ये भी पढ़ें: 


Raj Kundra Arrested: इस गंदे धंधे की वजह से गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जानिए कैसे खुली पोल


Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra: शादी से पहले शिल्पा शेट्टी को महंगे गिफ्ट देते थे राज कुंद्रा, एक्ट्रेस पर लग चुका है होम ब्रेकर का टैग, जानिए लव स्टोरी