Nikamma Trailer Launch : निकम्मा के ट्रेलर लॉन्च पर शिल्पा शेट्टी पहली दफा बीते 2 साल का दुखड़ा बयां करती नजर आईं हैं. हाल ही में जब ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची शिल्पा शेट्टी से पति के ऊपर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने अपना हाल ए दिल बयां करते हुए अपने टफ टाइम पर बात की. दरअसल जब एक जर्नलिस्ट ने राज कुंद्रा के ऊपर सवाल करते हुए सवाल पूछना चाहा तो वहां बैठे होस्ट ने उनको खूब रोकने की कोशिश की लेकिन शिल्पा शेट्टी ने आगे बढ़कर इस सवाल का जवाब देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ डाली.
हाल ही में दिए गए बयान में शिल्पा शेट्टी ने कहा कि -वैसे मुझे लगता है कि हम यहां न केवल मेरे लिए बल्कि हमारे डायरेक्टर सब्बीर और अभिमन्यु और शर्ली के लिए एक नई शुरुआत का जश्न मनाने के एक साथ हाज़िर हुए हैं. जिन्होंने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है. मुझे नहीं लगता कि इस वक़्त हमें मेरे या मेरे जीवन के बारे में बात करनी चाहिए...
लेकिन अपनी बात को अधूरा न छोड़ते हुए शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा की- हम सभी अपनी ज़िन्दगी में एक कठिन दौर से गुजरे हैं. पिछले 2 साल न केवल मेरे लिए बल्कि बहुत से लोगों के लिए मुश्किल रहे हैं. फिल्म उद्योग भी मुश्किल दौर से गुज़रा है. लोग फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं आ सके. लेकिन, यह हमारे लिए बहुत बड़ा पल है.
ये भी पढ़ें:- Shraddha Arya की शादी को हुए छह महीने, सिक्स मंथ एनिवर्सरी पर पति Rahul Nagal ने दिया रोमांटिक गिफ्ट