Continues below advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. उनकी सुर्खियों में रहने की वजह कोई फिल्म या इवेंट नहीं है. वह लंबे वक्त से विवादों की वजह से सुर्खियों में हैं. पहले वह 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले को लेकर खबरों में रहीं. इसके बाद बीती रात आयकर विभाग ने उनके बैस्टियन रेस्टोरेंट पर छापा मार उन्हें सनसनी बना दिया. उनका ये रेस्टोरेंट मुंबई के दादर में है.

अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक और नया रेस्टोरेंट की खोलने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए नए रेस्टोरेंट का ऐलान किया है.

Continues below advertisement

बता दें कि शिल्पा के नए रेस्टोरेंट का नाम 'अम्माकाई' है. उनके नए रेस्टोरंत की खास बात यह है कि उन्होंने इस रेस्टोरेंट उसी जगह पर खोला है जहां हाल ही में उनके बैस्टियन होटल पर आईटी ने छापा मारा था.

बिना रिजर्वेशन होगी एंट्रीनए रेस्टोरेंट की घोषणा करते हुए शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'दरवाजे खुलने के लिए तैयार हैं, किचन में हलचल है, और अम्मा ने आधिकारिक तौर पर हां कह दिया. 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से रात 1 बजे तक खुला रहेगा, सीधे अंदर आएं, कोई रिजर्वेशन नहीं.'

फैंस कर रहे हैं शिल्पा की हिम्मत की तारीफेंवहीं वीडियो में वह कह रही है कि यह इंतजार के लायक होगा. यह मेरी जड़ों और कम्फर्ट फूड को समर्पित है, जो मुझे घर की याद दिलाता है. रेस्टोरेंट में बैस्टियन के सभी फेवरेट डिश यहां आपको मिलेंगे. अब शिल्पा के नए रेस्टोरेंट खोलने के ऐलान से हड़कंप मच गया है. उनके इस फैसले से उनके चाहने वाले उनकी बिजनेस सेंस और हिम्मत दोनों की तारीफें कर रहे हैं.