बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों चर्चा में हैं. राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता कुंद्रा का एक वीडियो हाल में वायरल हुआ है. ये वायरल वीडियो उनके एक इंटरव्यू का है, जिसमें वह शिल्पा शेट्टी पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर राज कुंद्रा ने लंबा रिएक्शन दिया है. लेकिन इससे उनकी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी परेशान हो गई हैं. 

राज कुंद्रा ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में साल 2006 में हुए कविता कुंद्रा से तलाक की वजहों का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि कविता का उनकी बहन के पति से अफेयर था और दोनों उस वक्त अलग हुए थे जब उनकी न्यूबॉर्न बेटी 40 दिन की थी. राज कुंद्रा ने इसके बाद एक और इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि कविता के पुराने वीडियो वायरल होने से शिल्पा परेशान हो गई हैं. 

शिल्पा हुईं परेशान

राज कुंद्रा ने नए इंटरव्यू में कहा,"मैंने जब शिल्पा को ये वायरल वीडियो भेजा था तब शिल्पा नहीं चाहती थी कि मैं इस पर बोलूं. शिल्पा के बर्थडे के बाद से ही ये वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे मैं परेशान हो गया. बस बहुत हो गया. शिल्पा बहुत परेशान है. मैं अपने दिल से बोल रहा हूं, लेकिन सच को सामने आना चाहिए."

शिल्पा ने इग्नोर करने के लिए कहा

राज कुंद्रा ने कहा,"मैं बहुत गुस्से में था. उन्होंने(शिल्पा शेट्टी) दोबारा इसे इग्नोर करने के लिए कहा, लेकिन मैंने फैसला कि अब बहुत हो गया, वह खुद कुछ ज्यादा नहीं जानती. इसलिए मैं ये इंटरव्यू दे रहा हूं कि क्योंकि मुझे लगता है कि सच सबके सामने आना चाहिए." 

ये भी पढ़ें-

मनोज बाजपेयी ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ बिताए पलों को किया याद, बोले- वो हमें दिखाते थे ग्रह और सितारें

बहन रीना कुंद्रा ने दिया भाई Raj Kundra का साथ, एक्स भाभी और पति के बीच अफेयर को लेकर कही ये बात