बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा से खफा बताई जा रही हैं. दरअसल, हाल ही में राज ने अपनी पूर्व पत्नी कविता कुंद्रा के साथ टूटी शादी पर कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं. शिल्पा नहीं चाहती थीं कि राज अपनी पिछली शादी और तलाक के बारे में पब्लिकली इतनी खुलकर बात करें, लेकिन राज नहीं माने और उन्होंने इंटरव्यू में अपना पक्ष रखकर कई बातों से पर्दा उठाया.
उन्होंने आगे कहा कि 12 साल बाद बोलना जरूरी था और मैं चुप नहीं रह सकता था. जब आपका परिवार शामिल हो तो आप सच को दबाकर नहीं रख सकते. इतने सालों बाद मैं सच बोलकर बेहद हल्का महसूस कर रहा हूं. मेरी मां ने मेरी पूर्व पत्नी और मेरी बहन के पति को कई बार आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ा था. दो परिवार बर्बाद हो गए और उन दोनों ने ऐसी हरकत करते हुए एक बार भी नहीं सोचा.
आपको बता दें कि राज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी पहली पत्नी कविता कुंद्रा का अपने बहनोई यानी राज की बहन के पति के साथ अफेयर था. इस बात का खुलासा होने का बाद राज ने कविता को तलाक दे दिया था. वहीं कविता ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि शिल्पा के कारण उनकी और राज की शादी टूटी थी. जबकि शिल्पा ने कहा था कि राज से उनकी मुलाकात ही तब हुई थी जब उनका कविता से 2006 में तलाक हो गया था.