Shilpa Shetty Life Facts: आज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का बर्थडे है. एक्ट्रेस का जन्म 8 जून 1975 को मेंगलुरू, कर्नाटक में हुआ था. शिल्पा आज पूरे 47 साल की हो गई गई हैं. बहुत कम लोग यह बात जानते होंगे कि फिल्म ‘बाजीगर’ से साल 1993 में शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) के अपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं शिल्पा महज 16 साल की उम्र में, 1991 में आए ‘लिम्का’ के एक एड के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में शिल्पा ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. शिल्पा द्वारा की गई फिल्मों में धड़कन, रिश्ते, फिर मिलेंगे आदि शामिल हैं. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा ने अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी. कहते हैं कि एक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि दो-दो बार यह सर्जरी करवाई थी. इस सर्जरी का फायदा यह हुआ कि एक्ट्रेस के डूबते करियर को ना सिर्फ रफ़्तार मिली बल्कि उनकी खूबसूरती को भी चार चंद लग गए थे.




सिर्फ प्लास्टिक सर्जरी ही नहीं बल्कि शिल्पा एक बड़े विवाद के कारण भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. असल में साल 2007 में शिल्पा रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ की कंटेस्टेंट थीं, यहां उनपर नस्लीय टिप्पणी की गई थी. हालांकि, शिल्पा इस शो की विनर रहीं थीं. 




 
आपको बता दें कि शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 को लंदन बेस्ड बिज़नेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी कर ली थी. यह राज की दूसरी शादी है. बताते चलें कि राज और शिल्पा दो बच्चों विवान और समीषा के पेरेंट्स हैं. समीषा का जन्म सेरोगेसी से हुआ है.


Dharmendra: जब स्ट्रगल के दौरान भूख से बेहाल धर्मेंद्र ने उठा लिया था ऐसा कदम, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!


Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो