Shibani Dandekar On her wedding with Farhan Akhtar: मशहूर एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) काफी वक्त से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. पिछले काफी समय से दोनों की शादी को लेकर भी खबर उड़ रही हैं. वहीं, हाल ही में शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने फरहान (Farhan Akhtar) के साथ अपनी शादी को लेकर बात की. एक इंटरव्यू में शिबानी दांडेकर से जब उनके वेडिंग प्लॉन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैंने और फरहान ने इस बारे में अभी तक बात नहीं की. अब शिबानी ने अपने इस जवाब के साथ फरहान के साथ अपनी शादी की खबरों पर कुछ वक्त के लिए फुल स्टॉप लगा दिया है. इसके अलावा इंटरव्यू में शिबानी दांडेकर ने अपनी आने वाली फिल्म 'लव इन द टाइम्स ऑफ कोरोना' पर भी बात की. उन्होंने कहा, उनके परिवार दोस्तों और फरहान ने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है. वहीं, शिबानी ने फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' की जमकर तारीफ की. 

आपको बता दें कि, फरहान अख्तर के 47वें बर्थडे पर शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था. जिसमें दोनों को समुद्र के किनारे रोमांस करते देखा गया था. इस दौरान उन्होंने कैप्शन लिखा था, ''मेरी लाइफ के प्यार के लिए, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे लूडो पार्टनर, ने जानें तुम्हारे बिना ये जर्नी कैसी होती. मैं लकी हूं कि आपने मेरा हाथ पकड़ा.आप बहुत ही खूबसूरत कलाकार और अच्छे इंसान हैं, मेरा होने के लिए थैंक्यू. हैप्पी बर्थडे मेरे फू."

आपको बता दें कि फरहान अख्तर ने साल 2000 में सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की.  दोनों की दो बेटियां हैं अकीरा और शाक्या. लेकिन फरहान और अधुना ने शादी के 17 साल बाद यानी 2017 में तलाक ले लिया था. तलाक के अगले साल से फरहान का नाम खुद से 7 साल छोटी शिबानी दांडेकर के साथ जुड़ने लगा. दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर चुके हैं अब फैंस को इनकी शादी का इंतजार है.

यह भी पढ़ेंः

बॉलीवुड में Ali Abbas Zafar ने पूरे किए 10 साल, Katrina Kaif और Salman Khan के साथ इन लोगों का किया शुक्रिया

Monica O My Darling में Huma Qureshi और Radhika Apte संग धमाल मचाएंगे Rajkummar rao, एक्टर ने शेयर की शूटिंग की वीडियो