दिग्गज अभिनत्री शबाना आजमी ने अपने घर पर हुई फैमिली लंच पार्टी की एक झलक साझा की है, जिसमें उनके पति जावेद अख्तर, फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, तन्वी आजमी और अन्य नजर आ रहे हैं. शबानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें पूरा परिवार लजीज व्यंजनों का लुत्फ ले रहा है और शबाना उस पल को अपने फोन में कैद कर रही हैं.

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "परिवार के साथ होने पर यह बस खाने के बारे में होता है." उनके इस क्लिप पर प्रशसंकों ने भी कई कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, "एक परिवार जो साथ में खाना खाता है, वह साथ रहता है."

सोशल मीडिया पर ये शानदार वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि फरहान अख्तर और शिबानी काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. अक्सर ही दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं.

पहले जहां सिर्फ फरहान और शाबानी ही एक दूसरे के साथ दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते थे वहीं अब शिबानी फरहान के पूरे परिवार के साथ दिखाई देती हैं. इससे पहले शिबानी जावेद अख्तर के बर्थडे में भी पूरे परिवार के साथ दिखाई दी थीं.