Shershaah Songs Raataan Lambiyan: इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह (Shershaah Movie) का खूब  प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है तो वहीं अब इसके गाने भी एक एक कर सामने आ रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाने वाला एक और गाना रातां लंबिया (Raataan Lambiyan Song) भी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे रिलीज किया जाएगा. वहीं इसकी रिलीज से पहले इसका मोशन पोस्टर कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह फिल्म में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले कर रहे हैं तो वहीं कियारा उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का. वहीं जैसी केमिस्ट्री की उम्मीद इस कहानी से की जा रही थी दोनों के बीच वहीं केमिस्ट्री इस मोशन पोस्टर में नजर आ रही है. 

12 अगस्त को रिलीज होगी शेरशाहआपको बता दे कि फिल्म 12 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. पूरी फिल्म करगिल वॉर में अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर बेस्ड है जिसमें सिद्धार्थ लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें इस फिल्म की शूटिंग के लिए करगिल जाने का मौका मिला. और वहां शूट करना काफी मुश्किलों भरा था.  

1 कैमरे के साथ हुई शूटिंगकरगिल में पूरा सेटअप न लगाकर क्रू के कुछ लोगों को ही शूटिंग की इजाजत थी. ऐसे में करगिल के हिस्से में केवल 1 कैमरे और एक कैमरामैन के साथ शूटिंग की गई. सिद्धार्थ ने बताया कि वहां शूटिंग के दौरान सब कुछ रीयल जैसा ही लग रहा था उन्हें लगा ही नहीं कि वो शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें करगिल वॉर की कई निशानियां आज भी वहां देखने को मिली. जिन्हें देखकर वो दंग रह गए.  

ये भी पढ़ेंः 'शेरशाह' में कैप्टन विक्रम बने सिद्धार्थ मल्होत्रा को देख फैन्स ने की अभिषेक बच्चन से तुलना, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

ये भी पढ़ेंः Shershaah Shooting: करगिल में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर 1 कैमरे के साथ हुई फिल्म की शूटिंग, शूट के दौरान मिली करगिल वॉर की कई निशानियां