हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर हम उसे अपनी खता कहते हैं
वो सांसों में बसा है मेरे, जानें क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं


डिंपल चीमा (Dimple Cheema)....जिनके लिए प्यार के मायने ही कुछ और थे. उनके लिए प्यार का मतलब महज किसी का साथ नहीं था बल्कि अहसास था. वो अहसास जिसे 22 सालों से वो महसूस करती हैं. अपने भीतर और बाहर हर ओर. शायद इसी वजह से वो जिंदा भी हैं और मजबूत भी. किसी करीबी का यूं हमेशा के लिए चले जाना बहुत दुखदायी होता है, लेकिन उस दुख को ही जिंदगी बना लेना कोई डिंपल चीमा (Dimple Cheema) से सीखे. यूं तो डिंपल चीमा और विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की प्रेम कहानी के बारे में कुछ कुछ सुना तो था लेकिन जो शेरशाह (Shershaah) ने दिखाया वो दिल में उतर गया. क्या वाकई प्यार का एक रूप ये भी होता है? 


शोहरत से दूर विक्रम बत्रा की यादों में जी रही हैं डिंपल चीमा
डिंपल चीमा और विक्रम बत्रा की प्रेम कहानी कॉलेज के दिनों में शुरू हुई थी. कुछ समय ही साथ रहे थे उसके बाद विक्रम आर्मी में चले गए. दोनों ने साथ में कई सालों का समय बिताया और इस दौरान सुनहरे भविष्य अनगिनत सपने देखे. लेकिन 7 जुलाई, 1999 को विक्रम ने सबका साथ छोड़ दिया. देश की खातिर, देशवासियों की खातिर. लेकिन डिंपल ने विक्रम का साथ नहीं छोड़ा. महज 3-4 सालों का ही प्यार था दोनों का. आज के दौर में देखें तो ये कुछ भी नहीं. लेकिन डिंपल ने इन चार सालों में मानो अपनी पूरी जिंदगी विक्रम बत्रा के साथ जी ली थी और अब बाकी की जिंदगी उनकी यादों में जी रही हैं. 


आखिर कहां हैं डिंपल चीमा
डिंपल चीमा शोहरत से दूर गुमनामी में केवल विक्रम बत्रा की यादों के साथ अपनी जिंदगी जी रही हैं. चुपचाप, बिना कुछ कहे. वो टीचर हैं, नौकरी करती हैं, सामाजिक जीवन भी जीती हैं, हर किसी से मिलती हैं, कहने को परिवार है यहां तक विक्रम बत्रा के परिवार से भी मिलती हैं, बात करती हैं. पर मन का अकेलापन भला कौन दूर करे. लेकिन डिंपल को वो अकेलापन भी पसंद है क्योंकि उस अकेलेपन में उनके साथ हैं विक्रम बत्रा. शायद दोनों को एक ही उम्मीद है कि इस जन्म में ना सही दूसरे जन्म में फिर मुलाकात होगी. जिंदगी के 22 साल तो दे दिए हैं और न जाने कितने देने अभी बाकी हैं. विक्रम बत्रा देश के लिए कुर्बान हुए और डिंपल चीमा विक्रम बत्रा पर कुर्बान. वो कहते हैं ना......


वक्त ने किया क्या हंसी सितम
हम रहें न हम, तुम रहे न तुम


ये भी पढ़ेंः Shershaah देखकर Kiara Advani से क्या बोलीं Dimple Cheema, फिल्म के आख़िरी सीन को देखकर क्यों हुईं इतनी इमोशनल


ये भी पढ़ेंः क्यों किसी के सामने नहीं आती हैं Vikram Batra की यादों के दम पर ज़िंदगी गुजारने वालीं Dimple Cheema? मशहूर होने का नहीं है शौक!