टीवी-बॉलीवुड एक्टर और एंकर शेखर सुमन ने हाल ही में एक नया घर खरीदा. उन्होंने इस लग्जीरियस घर की इनसाइड तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. लग्जीरियस घर की इनसाइड तस्वीरों को शेयर करते हुए शेखर सुमन ने लिखा,"मेरा घर बहुत प्यारा है और मेरा प्यार मेरा घर है." शेखर ने घर में रखे शतरंज बोर्ड की तस्वीर भी शेयर की.
शेखर सुमन के घर की तस्वीरें देखने के बाद कई फैंस ने एक बार उनके घर में जाने की इच्छा जताई. वहीं, कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने पूछा कि इतना लग्जीरियस घर ये कैसे खरीद सकते हैं. यूजर ने लिखा,"इतने पैसे आए कहां से." शेखर ने इसका करारा जवाब दिया.
यहां देखिए शेखर सुमन का ट्वीट-
शेखर सुमन ने लिखा,"मेहनत से ईमानदारी से, लगन से." अपनी बातों पर जोर देते हुए उन्होंने एक न्यूज स्टोरी को भी शेयर किया जिसमें उनकी तुलना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से की गई है और उन्होंने कहा कि उन्होंने बिग बी जितना स्टारडम टीवी इंडस्ट्री में हासिल किया. उन्होंने लिखा,"अब समझ मैं आया." इस न्यूज स्टोरी में लिखा है कि शेखर अपनी फीस में कोई कटौती नहीं करते हैं और यह एक अफवाह है कि वह सक्सेसफुल टीवी स्टार्स से छह गुना ज्यादा फीस लेते हैं.
यहां देखिए शेखर सुमन का ट्वीट-
एक फैंस ने लिखा,"वाह !! शेखर जी, मैं मंत्रमुग्ध हूं! छाती से लेकर फूलों तक, टेबल से लेकर फेनस्टेरा तक, झूमर से लेकर लाइटिंग तक…। राजशाही टच के साथ हर चीज बहुत ही शाही है!! काश, मैं आपसे किसी दिन मिलूं और आपके घर या पैलेस के आलौलिक नजारों का आनंद ले सकूं." शेखर सुमन ने इसके जवाब में लिखा,"एनीटाइम शिखा... कॉम्प्लिमेंट देने के लिए धन्यवाद."
यहां देखिए शेखर सुमन का ट्वीट-
प्रियांक शर्मा और Benafsha Soonawalla का रिलेशनशिप फिर पटरी पर लौटा, ऐसे बढ़ी थी दूरियां