बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. ऐसे में अब निर्देशक शेखर कपूर ने ऐसे ट्वीट कर दिया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. शेखर के इस ट्वीट ने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल शेखर कपूर ने खुलासा किया कि सुशांत उनके पास आकर रोया करते थे.

शेखर कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सनसनीखेज खुलासा भी किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं जानता था कि तुम किस दर्द से गुजर रहे हो. मैं जानता था उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह निराश किया कि तुम मेरे कांधे पर रोया करते थे. काश मैं पिछले 6 महीनों में तुम्हारे आस-पास रह पाता, काश तुम मुझसे बात कर पाते. तुम्हारे साथ जो हुआ वो तुम्हारा नहीं, बल्कि उन लोगों के कर्मों का फल है. #SushantSinghRajput."

शेखर कपूर के इस ट्वीट से जाहिर है कि वो जानते थे कि सुशांत के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जो उन्हें अंदर तक आघात पहुंचा गया है. कुछ ऐसा हुआ है, जो सुशांत ने शेखर को बताया और उनके पास जाकर रोए भी. इस बात का खुलासा तो शेखर ने कर दिया लेकिन उस घटना या उन लोगों के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया है, जिनके द्वारा सुशांत को निराश करने की बात वो ट्वीट में कर रहे हैं.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर सुशांत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. बचाया जा रहा है कि सुशांच पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.