Honsla Rakh के डायरेक्टर का खुलासा, Shehnaaz Gill हर दम केवल Sidharth Shukla की बातें किया करती थीं
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज़ शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) एक-दूसरे के काफी करीब थे और इनके बीच नजदीकियां रियलिटी शो बिग बॉस 13 के दौरान बढ़ी थीं.

Shehnaaz Gill-Sidharth Shukla Bonding: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) स्टारर पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ (Honsla Rakh) इस साल 15 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच फिल्म ‘हौसला रख’ के डायरेक्टर अमरजीत सिंह (Amarjit Singh) ने एक्ट्रेस शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को लेकर खुलकर बात की है. अमरजीत ने बताया है कि सिद्धार्थ की मौत के बाद से ही वो शहनाज़ से संपर्क में हैं. आपको बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के चलते 2 सितंबर को निधन हो गया था. सिद्धार्थ और शहनाज़ एक-दूसरे के काफी करीब थे और इनके बीच नजदीकियां रियलिटी शो बिग बॉस 13 के दौरान बढ़ी थीं.

आपको बता दें कि सिद्धार्थ की मौत के बाद से ही शहनाज़ गिल भारी सदमें में हैं. ख़बरों की मानें तो फिल्म ‘हौसला रख’ का एक प्रमोशनल वीडियो भी शहनाज़ पर 15 सितंबर को लंदन में फिल्माया जाना था. हालांकि, सिद्धार्थ की मौत के बाद एक्ट्रेस इस कदर सदमें में थीं कि यह गाना ही शूट नहीं हो सका. आपको बता दें कि ‘हौसला रख’ के डायरेक्टर अमरजीत सिंह ने कहा है कि उनकी कभी भी सिद्धार्थ शुक्ला से बात नहीं हुई थीं लेकिन शहनाज़ हरदम सिर्फ उनकी ही बात किया करती थीं.

डायरेक्टर अमरजीत सिंह कहते हैं कि मुझे सिद्धार्थ के बारे में जितना भी सुनने को मिला वो सबकुछ शहनाज़ के जरिए ही सुनने को मिला था. हम सबको सिद्धार्थ के दुखद निधन के बारे में पता चलते ही गहरा धक्का लगा था. आपको बता दें कि फिल्म ‘हौसला रख’ के मेकर्स जल्द ही शहनाज़ के साथ फिल्म के बचे हिस्से की शूटिंग पूरी करने वाले हैं. इससे एक बात तो साफ़ है कि एक्ट्रेस जल्द शूटिंग पर वापसी के लिए तैयार हो रही हैं.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL


























