Shehnaaz Gill Video: एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने गम भुलाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं और अब अपना सारा समय काम पर लगा रही हैं. बीते कुछ दिनों से वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने लगी हैं और अपने काम पर पूरा फोकस कर रही हैं. हाल ही में शहनाज ने यशराज मुखाते के साथ एक वीडियो बनाया है जो इस समय खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. शहनाज खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ (katrina Kaif) बुलाती हैं. मगर अब उनका कहना है कि कैटरीना कैफ खुद ही 'पंजाब की कैटरीना' बन गई हैं. इसके पीछे की वजह भी शहनाज ने बताई है.


शहनाज गिल को असली पहचान बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का हिस्सा बनकर मिली है. इस शो के बाद से शहनाज की किस्मत चमक गई है और उनके पास अब काम की लाइन लगी हुई है. शहनाज खुद को शो में पंजाब की कैटरीना कैफ कहती थीं. उन्हें ये नाम खुद सलमान खान (Salman Khan) ने दिया था. मगर अब वह इंडिया की शहनाज बन गई हैं और कैटरीना 'पंजाब की कैटरीना कैफ.'


Ileana D'cruz Bikini Photos: इलियाना डिक्रूज कर रही हैं अपने Maldives वेकेशन को याद, बिकिनी में लगीं बला की खूबसूरत



विक्की कौशल की वजह से बनी पंजाब की कैटरीना कैफ
शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम लाइव में फैंस को बताया था कि वह अब पंजाब की कैटरीना नहीं रही हैं बल्कि इंडिया की शहनाज हो गई हैं. यशराज ने बिहाइंड द सीन्स का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें शहनाज कहती हैं कि वह अब इंडिया की शहनाज गिल बन गई हैं और कैटरीना कैफ पंजाब की कैटरीना कैफ बन गई है. तुम जानते हो कैसे? इसके बाद वह कहती हैं कि उन्होंने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से शादी कर ली है और विक्की कहां से हैं. यशराज कहते हैं कि पंजाब से. जिसके बाद शहनाज कहती हैं कि तो वो हुई ना पंजाब की कैटरीना. तो मैं इंडिया की शहनाज गिल हूं.


Katrina Kaif Education: करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं कैटरीना कैफ कभी नहीं गईं स्कूल, जानिए क्या थी वजह


हाल ही में यशराज और शहनाज मिलकर बोरिंग डे गाना लेकर आए हैं. जो कि बिग बॉस 13 में शहनाज का एक स्टेटमेंट था. उससे पहले शहनाज के एक स्टेटमेंट पर यशराज ने एक गाना बनाया था जो रिलीज होते ही वायरल हो गया था.