बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपनी अदायगी और अपने स्मार्ट लुक्स के साथ हमेशा से ही कई नौजवान लड़कियों के दिल की धड़कन बने रहे हैं. इन्हीं धड़कनों में से एक धड़कन जलसा की हीरोइन की भी रही. इस किस्से को खुद एक्ट्रेस ने अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म के प्रमोशन के दिनों में जग जाहिर किया है. बता दें यह हसीना कोई और नहीं बल्कि जलसा के चलते सुर्खियां बटोर रहीं एक्ट्रेस शेफाली शाह हैं. पहले आपको यह बता दें कि 18 मार्च को हाल ही में शेफाली शाह की जलसा रिलीज हुई है, जिसकी स्टोरीलाइन ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. ऐसे में एक्ट्रेस लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में खुद से जुड़े कई राज खोलती नजर आ रही हैं.
 
और इन राजों में से एक राज मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी कि आमिर खान से भी जुड़ा है. शेफाली शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और कहा -आमिर खान हमेशा से ही मेरे क्रश रहे हैं. मैं उन्हें लेटर लिखा करती थी, साथ ही साथ उनको अपने लव लेटर के साथ अपनी फोटो भी भेजा करती थी. मेरी फोटो अच्छी थी लेकिन थोड़ी ब्लर थी. शेफाली शाह की इन बातों को सुनकर जलसा में उनके साथ नजर आ रही विद्या बालन ने शेफाली शाह से एक सवाल पूछा, विद्या बालन ने पूछा कि- क्या तुमने कभी आमिर खान के साथ किसी फिल्म में काम किया है? जिसका जवाब देते हुए शेफाली शाह ने कहा- नहीं, मैं और आमिर खान दोनों ही रंगीला फिल्म में थे लेकिन हमारा एक भी सीन साथ में नहीं था.
 

अब आमिर को इस बारे में कुछ खबर है भी या नहीं इस बात की जानकारी शेफाली शाह को तो नहीं है. लेकिन एक्ट्रेस का मानना है कि इस इंटरव्यू के बाद आमिर खान को उनकी सीक्रेट लवर का पता जरूर चल जाएगा. वहीं बात करें जलसा की तो इस फिल्म में शेफाली शाह कुक का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. दर्शकों को उनका यह किरदार खूब भा रहा है.