बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा फिल्मी दुनिया से लेकर सोशल मीडिया तक काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक किस्सा शेयर किया जो काफी दिलचस्प है. शत्रुघ्न सिन्हा कई बार बता चुके हैं कि वो अक्सर शूटिंग पर 3 से 4 घंटे लेट पहुंचा करते थे और उनके को-स्टार्स काफी घंटे इंतजार भी किया करते थे. एक बार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर शत्रुघ्न खुद ही हैरान रह गए थे.
एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं, ‘एक बार मैं किसी फिल्म की शूटिंग के सेट पर 3 से 4 घंटे लेट पहुंचा और शशि कपूर को ये देखकर काफी गुस्सा आया वह मेरे पीछे बेल्ट लेकर मुझे मारने दौड़े थे. उसके बाद मैंने कहा कि फिल्म मेकर्स ने मुझे इसलिए कास्ट किया है, क्योंकि मैं समय का पाबंद हूं और टैलेंटेड हूं. शशि कपूर कहते है कि इसे ये बात करते हुए भी शर्म नहीं आ रही है. ये सभी बातें अच्छे ह्यूमर में हो रही थीं. शशि और मेरे बीच काफी अच्छी दोस्ती थी और सेट पर अक्सर हम लोग मज़ाक मस्ती करते रहते थे.’
शत्रुघ्न सिन्हा आगे बताते हैं, ‘मैं कोई जानकर सेट पर लेट नहीं पहुंचता था. मैं हमेशा सेट पर जाने से पहले योग करता था जिसके चलते मुझे काफी लेट हो जाता था. कई बार तो मैं 12 या साढ़े 12 बजे तक सेट पर पहुंचता था, जिसमें मुझे सुबह 9 बजे पहुंचना होता था.’