बॉलीवुड गलियारों के कई फिल्मी किस्से आज तक गूंजते नजर आते हैं और एक ऐसा ही किस्सा फिल्म वक्त का है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर राज कुमार और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से जुड़ा बिना एसी वाली कार का किस्सा आज तक दोहराया जाता है. क्या है वो किस्सा पढ़िए.

 

फिल्मी जगत में राजकुमार और शर्मिला टैगोर की केमिस्ट्री को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है. इस जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में तोहफे में दी हैं. 70 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले राज कुमार और शर्मिला टैगोर एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. यह किस्सा है साल 1965 का, जब यश चोपड़ा की फिल्म वक्त में शर्मिला और राजकुमार एक साथ काम कर रहे थे. फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए इन सभी कलाकारों को नैनीताल जाना था. ऐसे में शर्मिला टैगोर और राज कुमार ने साथ सफर करने का फैसला किया.



लेकिन इस रास्ते में शर्मिला टैगोर को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अपने एक इंटरव्यू में शर्मिला ने सेट से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए बताया था कि-  हम फिल्म वक्त की शूटिंग के लिए नैनीताल जा रहे थे, ऐसे में मैंने बिना एसी वाली कार में ट्रैवल किया था. मैं खिड़कियां भी नहीं खोल सकती थी क्योंकि इस वक्त हमारे साथ राजकुमार भी थे.

 

शर्मिला ने आगे कहा- हम नैनीताल जा रहे थे और कार मैं चला रही थी. उस दौरान राजकुमार विग पहना करते थे. विग को कवर करने के लिए सिर पर चारों तरफ रुमाल बांधना पड़ता था, जिसकी वजह से हम विंडो का ग्लास नीचे नहीं कर सकते थे. उन दिनों एयरकंडीशनिंग वाली कारें नहीं थी. ऐसे  में उनके बालों की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी. क्योंकि हमें इस बात का डर था कि उनकी विग ना उतर जाए.