बॉलीवुड एक्टर आमीर खान के साथ ही '3 इडियट' में उनके को स्टार आर माधवन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. माधवन ने इस बात की जानकारी भी बहुत ही फनी अंदाज में दी है.

आर माधवन ने अपनी फिल्म '3 इडियट' का एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'फरहान ने रैंचो को फॉलो किया और हमारे बाद वायरल ने उसे फॉलो किया लेकिन इस बार कमबख्त ने पकड़ लिया. लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी ठीक हो जाएगा. यही एक जगह है जहां हम चाहते हैं कि राजू न आए. इतना प्यार देने और फिक्र करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं ठीक हो रहा हूं.'

इस ट्वीट पर अब राजू यानी शरमन जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं मैं तुम्हारे क्लब में न आऊं. लेकिन मैडी कहना होगा तुमने बहुत अच्छा लिखा है. ये सही में फनी था.' शरमन जोशी के ट्वीट का जवाब देते हुए माधवन ने लिखा, 'हाहाहा... हां भाई. तुम सुरक्षित और स्वस्थ रहो.'

बता दें कि '3 इडियट्स' में आमिर खान ने रैन्चो, आर माधवन ने फरहान और शरमन जोशी ने राजू रस्तोगी का किरदार निभाया था. 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म ने सफलता के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. राजू हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी बहुत पसंद किया. इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म सहित 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे. वहीं बेस्ट पापुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.

यह भी पढ़ें:

‘मिसेज अंडरकवर’ में जासूस के रोल में नजर आएंगी Radhika Apte, शेयर किया फर्स्ट लुक