Aryan Khan को बेल मिलने पर बचपन की दोस्त Shanaya Kapoor ने इस अंदाज़ में बयां की खुशी, देखें झलक
abp news | 29 Oct 2021 05:25 AM (IST)
आर्यन खान (Aryan Khan) को बेल मिलने की ख़ुशी में उनकी दोस्त शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने इन्स्टाग्राम स्टोरीज पर उनकी और आर्यन की बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
शनाया कपूर और आर्यन खान (फोटो कोलाज)
Aryan Khan Drugs Case: संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने आर्यन खान (Aryan Khan) को बेल मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान को इस महीने की शुरुआत में ड्रग्स से जुड़े एक मामले में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. वहीं, इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज गुरुवार को आर्यन को बेल दे दी है. आर्यन को बेल मिलने की ख़ुशी में उनकी दोस्त शनाया ने इन्स्टाग्राम स्टोरीज पर उनकी और आर्यन की बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. शनाया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में आर्यन खान जहां येलो ड्रेस में नज़र आ रहे हैं वहीं, शनाया ने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है. ना सिर्फ शनाया बल्कि उनके पिता संजय कपूर ने भी आर्यन की बेल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इन्स्टा स्टोरी में भगवान गणेश की तस्वीर शेयर की है जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘जय सिद्धिविनायक’. आपको बता दें कि आर्यन, सुहाना, अनन्या पांडे और शनाया आपस में बेहद अच्छे दोस्त हैं. ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी ने हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे से भी काफी पूछताछ की थी.
आपको बता दें कि आर्यन की गिरफ़्तारी के बाद शनाया की मां महीप कपूर ‘मन्नत’ में शाहरुख़ खान और गौरी खान से मिलने के लिए पहुंचीं थीं. महीप के साथ ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स’ की कोस्टार सीमा खान और नीलम कोठारी भी थीं. बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भले ही आर्यन खान को बेल मिल गई हो लेकिन आज रात उन्हें जेल में ही रहना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार, आर्यन कल यानी शुक्रवार या शनिवार तक ही अपने घर पहुंचे पाएंगे.