Shammi Kapoor Life Facts: बॉलीवुड के डांसिंग स्टार शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) की आज डेथ एनिवर्सरी है. 14 अगस्त 2011 को उनका निधन हुआ था. प्रोफेशनल लाइफ की तरह उनकी पर्सनल लाइफ भी बहुत रोमांचक थी. शम्मी कपूर ने अपने पिता जी पृथ्वी थिएटर के साथ ही काम करना शुरू कर दिया था जिसके लिए उन्हें 50 रुपये मिला करते थे. शम्मी कपूर के एक्टिंग करियर की शुरुआत 1953 में रिलीज हुई फिल्म जीवन ज्योति से हुई थी.

 

1955 में शम्मी कपूर की मुलाकात गीता बाली से फिल्म रंगीन रातें के सेट पर हुई थी जो कि उस समय की बहुत बड़ी एक्ट्रेस थीं. शम्मी गीता बाली (Geeta Bali) को देखते ही फ़िदा हो गए. चार महीने तक मेल मुलाकातों का सिलसिला और फिर दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली. दोनों ने चोरीछुपे शादी की थी इसलिए मंदिर में शादी करने पहुंचे शम्मी कपूर को जब सिंदूर नहीं मिला तो उन्होंने लिपस्टिक से ही गीता बाली की मांग भर दी थी. जब दोनों की शादी हुई थी तो शम्मी का करियर भी कुछ खास अच्छा नहीं था.



 

शम्मी इतने परेशान थे कि उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि अगर फिल्म तुमसा नहीं देखा फ्लॉप हुई तो वो हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ देंगे. इस कठिन समय में गीता बाली ने उन्हें बहुत मोटिवेट किया और कहा कि तुम एक बेहतर एक्टर बनोगे और ये फिल्म भी हिट होगी. गीता बाली की ये बात सच हुई और उनकी ये फिल्म हिट हुई.



 

इसके बाद‘दिल देके देखो’, ‘जंगली’, ‘कश्मीर की कली’ और ‘जानवर’ जैसी फिल्मों के जरिए शम्मी कपूर ने सक्सेस का स्वाद चखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन इसी बीच पत्नी गीता बाली की मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया. वह डिप्रेशन में चले गए. घरवालों के कहने पर उन्हें नीला देवी से दूसरी शादी करनी पड़ी क्योंकि दो छोटे बच्चों की परवरिश अकेले करना मुश्किल था. शम्मी ने इसी शर्ट पर नीला देवी से दूसरी शादी की कि दोनों अपनी संतान कभी पैदा नहीं करेंगे.