Big Boss OTT में Raqesh Bapat पर इतना गुस्सा क्यों होतीं थीं Shamita Shetty? एक्ट्रेस ने बताया कारण
एबीपी न्यूज़ | 30 Sep 2021 06:48 PM (IST)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) इन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अपने रिलेशन को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी में नहीं हैं.
शमिता शेट्टी, राकेश बापट
Raqesh Bapat-Shamita Shetty Dating: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नज़र आई एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें शो के दौरान कंटेस्टेंट राकेश बापट (Raqesh Bapat) पर इतना गुस्सा क्यों आता था. शमिता ने इस इंटरव्यू में क्या कहा है इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि शमिता और राकेश के बारे में ऐसी ख़बरें हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब बात करते हैं उस इंटरव्यू की जिसमें शमिता ने अपने गुस्से का जिक्र किया है. साथ ही यह भी माना है कि उन्हें राकेश पर इतना गुस्सा नहीं होना चाहिए था.
शमिता कहती हैं, ‘हां शो के दौरान कुछ ऐसे मोमेंट्स हुए थे जहां मैने राकेश से अच्छे से बात नहीं की थी. यह फैक्ट है. कई लोगों ने, यहां तक की मेरे परिवार ने भी इस बारे मुझे टोका था. हालांकि, आपको समझना होगा कि यह सब इसलिए हुआ क्योंकि यही मेरा डिफेंस मैकेनिज्म है. मैं काफी लंबे वक्त तक सिंगल रही हूं, मुझे अपना ध्यान खुद रखने की आदत है लेकिन बिग बॉस के घर में मुझे लगातार टारगेट किया गया था, जिस करण मैं डिफेन्सिव मोड में चली गई थी’.
शमिता इस इंटरव्यू में आगे कहती हैं, ‘मैने, हमारी (राकेश और शमिता) लड़ाई वाला एपिसोड देखा और यह सच में बुरा था, उसे देखने के बाद मुझे खुद अपने बारे में सोचकर अच्छा नहीं लगा था’. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमिता और राकेश इन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अपने रिलेशन को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी में नहीं हैं. आपको बता दें कि शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 में भी नज़र आने वाली हैं.