'जीरो' के बाद शाहरुख खान भले ही फ़िल्मी परदे से दूर हैं लेकिन उनका प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट लगातार फ़िल्में और वेबसीरीज बना रहा है. गुरुवार को प्रोडक्शन हाउस ने अपनी अगली फिल्म 'लव हॉस्टल' अनाउंस कर दी. इस फिल्म में बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी जिसके राइटर शंकर रमन हैं और इसके निर्देशक भी वही होंगे.नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके सिनेमेटोग्राफर शंकर ने ही पंकज त्रिपाठी स्टारर गुडगांव निर्देशित की थी जिसकी काफी सराहना हुई थी.
यह फिल्म उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी जिसमें एक यंग कपल की कहानी को दिखाया जाएगा जो एक खूबसूरत अंत की तलाश में पूरी दुनिया के सफर पर निकलते हैं. इस सफर में उनका सामना खून-खराबे, सिद्धांतों और उसूलों के खेल के बीच ज़िंदगी की सच्चाई से होता है.
विक्रांत की बात करें तो वह हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'गिनी वेड्स सनी' और 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' में दिखे थे. वहीं सान्या मल्होत्रा अपकमिंग फिल्म लूडो में दिखेंगी. बॉबी देओल रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ही पिछली फिल्म 'क्लास ऑफ़ 83' में दिखे थे. इन दिनों वह आश्रम 2 के कारण चर्चा में हैं.