शाहरुख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलरशिप बुधवार को एक ऐसी भारतीय महिला शोधकर्ता को प्रदान किया, जो पशु विज्ञान, इकोलॉजी और मोलिक्यूलर अध्ययन के माध्यम से ख़ेती से जुड़ी गतिविधियों में सुधार लाने की ख़्वाहिश रखती है.

इस मौके पर शाहरुख खान एक विशेष अतिथि के तौर पर ख़ुद ही मौजूद थे और उन्होंने केरल के थ्रिसूर इलाके से संबंध रखनेवाली पीएचडी रीसर्च छात्रा गोपिका कोट्टाथराईल भसी को मंच पर स्कॉलरशिप से सम्मानित किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. मुम्बई के एक पांच सितारा होटल में आयोजित इस ख़ास कार्यक्रम में ला ट्रोब यूनिवर्सिटी के चांसलर माननीय जॉन ब्रम्बी भी मौजूद थे.

इस मौके पर शाहरुख खान ने दुनिया की चुनौतियों का हल ढूंढने के प्रति गोपिका के जुनून की बेहद सराहना की. उन्होंने कहा कि इस स्कॉलरशिप से गोपिका ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न जाकर कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए देखे गये अपने सपने को साकार करने में कामयाब होगी.

अपने वक्तत्व में शाहरुख खान ने ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी द्वारा 2019 में उन्हें डॉक्टरेड की मानद उपाधि देने के लिए ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया कहा और 2007 में रिलीज हुई अपनी फिल्म चक दे इंडिया की शूटिंग के दौरान ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के हसीन पलों को याद करते हुए मेहमाननवाज़ी के मामले में ऑस्ट्रेलिया को एक बेहद उम्दा देश ठकराया.

इस मौके पर शाहरुख ने किसी भी समाज और देश के विकास में लोगों के शिक्षित किये जाने की अहमियत को रेखांकित किया. उन्होंने इस मौके पर महिला सशक्तिकरण और उन्हें शिक्षित किये जाने पर भी जोर दिया.

यहां पढ़ें

Heropanti 2: टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया अपनी पहली फिल्म के सीक्वल का फर्स्ट लुक, इस दिन होगी रिलीज