Shahrukh Khan Tweet: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को हाल ही में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की तूफान (Toofan) फिल्म की तारीफ करते हुए देखा गया था. फरहान अख्तर (Farhan Akhtar Movie) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan Tweet) के साथ दो फिल्मों डॉन (Don) और डॉन 2 (Don 2) में बतौर निर्देशक काम किया है.

अब शाहरुख ने हाल ही में ट्विटर पर फरहान की फिल्म को देखने के बाद अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने फरहान अख्तर की सराहना की और कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में तूफान जैसी फिल्में बनाई जानी चाहिए. इसी के साथ शाहरुख खान ने फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakesh Omprakash Mehra) के निर्देशन की भी सराहना की है.  

शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मेरे दोस्तों फरहान अख्तर और राकेश ओम मेहरा को उनके नई फिल्म के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. कुछ दिन पहले मुझे इसे देखने का सौभाग्य मिला. इस फिल्म ने बेहद बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मेरी समीक्षा: हम सभी को कोशिश करनी चाहिए और तूफ़ान जैसी और फ़िल्में बनाना चाहिए.'

इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्पोर्ट्स ड्रामा रिलीज होने से ठीक पहले फरहान की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने अभिनेता पर दिल से प्यार बरसाया था.

शिबानी दांडेकर अपने पोस्ट में लिखती हैं कि, ‘आपकी यात्रा को इतने करीब से देखनकर मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. आपने किरदार के अंदर तक घूसने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. लेकिन आपने कभी भी हार नहीं मानी जब तक आपको उसका रिजल्ट नहीं मिला. आप अपने दिमाग को सबसे अलग जगहों पर ले गए और आपने हर एक दिन अपने शरीर का परीक्षण किया. खून, पसीना, बहा कर वापसी की. धीरे-धीरे रेखाएं भी धुंधली हो गईं और आप सचमुच में अज्जू भाई उर्फ़ अज़ीज़ अली बॉक्सर बन गए.'

फिल्म 'तूफान' का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया हैं, जिसमें फरहान एक बॉक्सर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. इसमें मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

The Kapil Sharma Show के फैन्स के लिए आ गई है खुशखबरी, शो इस दिन किया जाएगा टेलीकास्ट!

Sharadha Kapoor और Ranbir Kapoor जाएंगे स्पेन, अपनी अगली फिल्म की करेंगे शूटिंग