Karan Johar In House Partyh with Celebs: रविवार रात को बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के प्रीमियर के बाद करण जौहर (Karan Johar) ने अपने खास दोस्तों के साथ इन हाउस पार्टी की जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो गई हैं. तस्वीरों में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) तक नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को करण जौहर (Karan Johar) से लेकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) तक ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है. इस इन हाउस पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान (Gauri Khan), मनीष मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), अमृता अरोड़ा, करीना कपूर, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), नताशा पूनावाला नजर आ रहे हैं. 

अमृता अरोड़ा ने इस इन हाउस पार्टी की तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमृता ने लिखा – संडे नाइट विद माई पीप्स. 

वहीं लोलो यानि कि करिश्मा कपूर भी इस पार्टी का हिस्सा थीं और इसी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ए परफेक्ट संडे इवनिंग.

बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करेंगे करण जौहरये पहला मौका है जब करण जौहर बिग बॉस का हिस्सा बने हैं. वो ओटीटी फॉर्मेट को होस्ट करते दिखाई देंगे. इसके बाद जब चैनल पर ये टेलीकास्ट होगा तो सलमान खान इसे आगे बढ़ाएंगे. वहीं रविवार यानी कि 8 अगस्त से बिग बॉस ओटीटी का आगाज़ हो चुका है जो 6 हफ्तों तक चलेगा. प्रीमियर नाइट में कंटेस्टेंट को घर के अंदर भेजा गया जिनमें नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, अक्षरा सिंह, प्रतीक सेहजपाल, राकेश बापट, उर्फी जावेद, जीशान खान, मिलिंद गाबा शामिल हैं. बिग बॉस ओटीटी शाम 7 से 8 एक घंटे तक वूट एप पर टेलीकास्ट किया जाएगा.  

मलाइका ने दी स्पेशल परफॉर्मेंसवहीं मलाइका भी शो के प्रीमियर नाइट पर परफॉर्म करती हुई नजर आईं. उन्होंने कृति सेनन के गाने परम सुंदरी पर परफॉर्म किया और अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी. सिर्फ यही नहीं मलाइका ने मेल कंटेस्टेंट का टेस्ट लिया और उन्हें राकेश बापट ने रोमांटिक डायलॉग बोलकर इम्प्रेस कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss Ott: इस बार नई थीम के साथ डिजाईन किया गया है बिग बॉस का घर, ओमंग कुमार ने किया खास हिस्से का खुलासा

ये भी पढ़ेंः  Akshara Singh Photos: स्टाइल में नहीं हैं किसी से कम, एक फिल्म का लेती हैं लाखों, अब बिग बॉस में करने आ रही हैं कमाल