सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, बच्चों को संभालना ज्यादा मुश्किल है या बीवी को? Shahid Kapoor ने दिया ये जवाब
एबीपी न्यूज़ | 27 Sep 2021 07:42 PM (IST)
सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के एक फैन ने उनसे पूछा, बच्चों को संभालना ज्यादा मुश्किल है या बीवी को ? जिसके जवाब में शाहिद ने लिखा, ‘लगता है आपकी शादी नहीं हुई अब तक’.
शाहिद कपूर, मीरा, मीशा और ज़ेन
Shahid Kapoor witty reply to fan on social media: फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) से अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग का लोहा मनवा चुके शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक बार फिर दर्शकों को फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) में नज़र आएंगे. हालांकि, इससे पहले एक्टर ने ट्विटर पर क्वेश्चन और आंसर सेशन किया है. इस सेशन के दौरान शाहिद के फैन्स ने उनसे एक से बढ़कर एक सवाल पूछे हैं , इनमें से कुछ सवाल बेहद शानदार हैं तो कुछ बेहद फनी. क्वेश्चन और आंसर सेशन के दौरान शाहिद के एक फैन ने उनसे पूछा, बच्चों को संभालना ज्यादा मुश्किल है या बीवी को ? जिसके जवाब में शाहिद ने लिखा, ‘लगता है आपकी शादी नहीं हुई अब तक.'
फैन्स के सवाल का सिलसिला यहीं नहीं रुका, एक फैन ने शाहिद से पूछा कि ‘जब वी मैट या कबीर सिंह ? दोनों में से एक को चुनिए’. इस सवाल के जवाब में बड़ी ही बेबाकी से जवाब देते हुए शाहिद कपूर ने कहा कि ‘कबीर सिंह’. शाहिद के इस जवाब से एक बात तो क्लियर हो गई कि फिल्म जब वी मैट की तुलना में एक्टर को फिल्म कबीर सिंह से ज्यादा लगाव है. वहीं, एक फैन ने शाहिद कपूर से पूछा कि आपका फेवरेट क्रिकेटर कौन है ? इस सवाल के जवाब में शाहिद लिखते हैं ‘ऑल टाइम सचिन’.
इस क्वेश्चन और आंसर सेशन के दौरान एक्ट्रेस सामंथा की भी बात चली और एक फैन ने शाहिद से पूछ लिया कि, ‘फैमिली मैन 2 में सामंथा के परफॉरमेंस पर आप क्या कहना चाहेंगे ?’ इस सवाल के जवाब में शाहिद कपूर ने लिखा, ‘उनका काम बेहद शानदार था, मौक़ा मिलने पर मैं भी उनके साथ काम करना चाहूंगा, क्या कोई डायरेक्टर इस बात को सुन रहा है ?’ आपको बता दें कि इस क्वेश्चन और आंसर सेशन के दौरान शाहिद कपूर ने ऋतिक रोशन के बारे में भी बात करते हुए कहा कि मुझे उन्हें (ऋतिक को) स्क्रीन पर देखना बेहद पसंद है.पर्सनल लाइफ की बात करें तो शाहिद की शादी मीरा राजपूत से हुई है और उनके दो बच्चे हैं-मीशा और ज़ेन.