बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अपनी स्टनिंग एपीयरेंस की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवा लेती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती है. हाल में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह एक वर्कआउट की पॉजिशन में हैं.
ये वर्कआउट पॉजिशन बेहद मुश्कित होती है. मीरा राजपूत की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर फैंस कमेंट कर उनके फिटनेस और वर्कआउट की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में उनके देवर यानी ईशान खट्टर कहां पीछे रहने वाले हैं. उन्होंने भी भाभी मीरा के इस वर्कआउट की तारीफ में कमेंट किया है.
यहां देखिए मीरा राजपूत का टफ वर्कआउट वाला पोस्ट-
बॉस हैं मीरा
मीरा राजपूत ने वर्कआउट वाली इस तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा,"मजबूत ही नया है." मीरा की इस पोस्ट पर देवर ईशान ने कमेंट में 'बॉस' लिखा है. बता दें कि मीरा और ईशान की बॉन्डिंग भी बहुत अच्छी है. दोनों खूब मस्ती करते हैं. भाभी से मिलने ईशान अक्सर शाहिद के घर जाते हैं और खूब प्यारी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते हैं.
यहां देखिए मीरा-ईशान-
हाल में भी मीरा काफी सुर्खियों में रही थीं. वह अपनी दोस्त की शादी में साड़ी पहनकर पहुंची थी. मीरा ने शादी से जुड़ी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं. फोटोज में उनकी खूबसूरतू देखते ही बन रही थी. शादी में मीरा ने मल्टीकलर की साड़ी पहनी थी. जिसके साथ उन्होंने एक नीला झिलमिलाता हुआ ब्लाउज कैरी किया था. मीरा इस साड़ी में गजब की सुंदर लग रही थी. फोटोज में मीरा के कुछ दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं.
यहां देखिए मीरा राजपूत का इंस्टाग्राम पोस्ट-
ये भी पढ़ें-
Parineeti Chopra ने शेयर किए Saina से जुड़े किस्से, बताया- कई बार मूवी को छोड़ देने का ख्याल आया