हाल ही में शादी के बंधन में बंधे वरुण-नताशा बहुत जल्द अपने हनीमून के लिए तुर्की जाने वाले हैं. नताशा और वरुण की शादी करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई. वहीं शादी की पहली फोटो खुद वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सभी के शाथ शेयर की. जिसके बाद बॉलीवुड के सभी लोग उन्हें बधाईयां देने में जुट गए.

शाहिद ने दी अनोखी बधाई

वहीं बॉलीवुड एक्टर  शाहिद कपूर ने वरुण-नताशा को बड़े ही अनोखे अंदाज में शादी की बधाई दी है. शाहिद ने वरुण की फोटो पर लिखा, ''दोनों परिवारों को ढेर सारी बधाईयां. भगवान खुश रखें और हां, दोनों का डार्क साइड में आने के लिए स्वागत है.

कई बॉलीवुड स्टार्स ने वरुण-नताशा को दी शादी की बधाई

इसके अलावा  दीपिका ने लिखा, ''दोनों को बधाई, दोनों को जिंदगी भर के लिए प्यार, खुशी और कंपैनियनशिप.''

शाहिद और दीपिका के अलावा अनुष्का शर्मा ने भी वरुण-नताशा को बधाई दी और लिखा कि, बधाई हो वीडी और नताशा, दोनों को जिंदगी भर के लिए खुशी, ग्रोथ और साथ. वहीं वरुण की खास दोस्त कही जानी वाली श्रद्धा कपूर ने लिखा, बधाई हो बबदू और नैट्स.

ये भी पढ़ें-

अली गोनी को लेकर क्या सोचती है सोनाली फोगाट की बेटी? इंटरव्यू में खुद किया खुलासा

लोग पार्टी कर सकते हैं, लेकिन थिएटर में नहीं जा सकते, क्यों? : शरद केलकर