टीवी के पॉपुलर एक्टर शाहीर शेख ने हाल ही में एक्ट्रेस और क्रिएटिव प्रोड्यूसर रुचिका कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है. दोनों पिछले कई वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों ने अपने रिलेशनशिप को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला किया है. जी हां आपन सही सुना! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये खूबसूरत कपल इस साल दिसंबर में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.


पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहीर और रुचिका ने पहले ही सगाई कर चुके हैं. उनके सगाई समारोह में कुछ परिवार और कुछ करीबी दोस्त मौजूद रहे. शाहिर और रुचिका ने कुछ दिन पहले ही अपने रिलेशनशिप का आधिकारिक ऐलान किया था. इसके बाद दोनों ने ए एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने 'इकिगई' शब्द का इस्तेमाल किया. इस जापानी शब्द का मतलब 'जीने की वजह' होती है.


यहां देखिए शाहीर शेख का इंस्टाग्राम पोस्ट-


तुषार कपूर समेत कई सेलेब्स ने जताई खुशी


रुचिका के साथ प्यार का इजहार करने के बाद दोनों को टीवी और बॉलीवुड के कालाकारों ने शुभकामनाएं दी. एकता कपूर, श्रिया पिलागांवकर, अनिता हस्सनंदनी, क्रिस्टल डिसूजा, तुषार कपूर समेत कई सेलेब्स ने उन्हें इस रिश्ते की बधाई दी. हालांकि अपनी शादी को लेकर शाहीर शेख को प्रतिक्रिया नहीं दी है. शाहीर ने पहली बार अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है.


फैमिली प्लानिंग के लिए बड़े घर की जरूरत


इस बीच, शाहीर ने एक महीने पहले एक इंटरव्यू में शाहीर से जब शादी के प्लान के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था,"लॉकडाउन ने मुझे अहसास करवाया कि मैं हर दो साल शादी को आगे बढ़ा देता हूं, लेकिन आप कभी नहीं जानते कि ये कब होगी. लेकिन एक परिवार बनाने का सही समय है. मुझे एक बड़े अपार्टमेंट की जरूरत है और मैं इस पर काम कर रहा हूं."


ये भी पढ़ें-


सुहाना खान की ग्लैमरस तस्वीर पर बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा ने किया ये कमेंट, शाहरुख की बेटी बोलीं- तुम बहुत फनी हो


आसिफ बसरा, सुशांत सिंह और प्रेक्षा मेहता समेत फिल्म और सिनेमा जगत से इन 5 सेलेब्स ने किया सुसाइड