शाहरुख ख़ान की लाडली बेटी सुहाना ख़ान सोशल मीडिया पर ठीक -ठाक एक्टिव रहती हैं. सुहाना अपनी पार्टीज़ फोटोज़ से लेकर वेकेशन तक की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सुहाना ने एक बड़ी खूबसूरत सी तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इस तस्वीर में न सुहाना का ग्लैमर है और ना ही कोई अदा, लेकिन बावजूद इसके ये तस्वीर बहुत प्यारी है. दरअसल, सुहाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मन्नत की इनसाइड फोटो शेयर की है जिसमें उनके छोटे भाई अबराम खान और एक डॉगी नज़र आ रहा है.
फोटो में सुहाना का बेडरूम दिख रहा है जिसमें एक नाइट लैंप जल रहा है. बेड पर अब्राहम अपने आईपैड पर कुछ गेम खेल रहे हैं साइड में कुर्सी पर सुहाना का डॉगी सो रहा है. बेडरूम के बाहर बड़ी सी बालकनी है जिसमें से सामने समुद्र नज़र आ रहा है. सुहाना की ये फोटो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है . आप भी देखें.