सीरियल 'सपना बाबुल का..बिदाई' में 'रागिनी' का किरदार निभाने वाली पारुल चौहान तो आपको याद होगी. इस सीरियल में पारुल चौहान ने एक सांवली लड़की का किरदार निभाया था, जो रियल लाइफ में भी काफी सांवली थीं. हालांकि, तब की रागिनी और अब की पारुल के लुक में काफी बदलाव आ चुका है. 


टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस भले ही लंबे समय से पर्दे पर नहीं दिखी हों, लेकिन सोशल मीडिय के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स उनके साथ शेयर करती हैं. इन तस्वीरों में गौर करने वाली चीज यह है कि पर्दे पर ज्यादातर ट्रेडिशनल अवतार में सांवली लड़की का किरदार निभाने वाली पारुल असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं.





उनकी तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं,  जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है. उनका स्टाइलिश अंदाज देख फैंस भी कमेंट में लिख रहे हैं, 'यकीन नहीं हो रहा है ये आप हैं'. बताते चलें कि, पारुल चौहान का जन्म 19 मार्च 1988 को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खेरी में हुआ था. वह एक साधारण से परिवार में जन्मी थीं और उस छोटे से कस्बे से निकलकर मुंबई में अपने काम से पूरे देश मे नाम कमाया. वह सबसे पहले  स्टार प्लस के टीवी सीरियल बिदाई से ही चर्चा में आईं. इस सीरीयल से वह काफी मशहूर हो गई थीं. सीरियल में उन्होंने जहां रागिनी का किरदार निभाया था, तो साधना बनीं सारा खाना उनकी छोटी बहन के रोल में थीं. बताते चलें कि पारुल चौहान अब तक कई टीवी शो कर चुकी हैं. 2007 में उनका पहला टीवी शो 'बिदाई' आया था. इसके बाद वह डांस शो 'झलक दिखला जा-3', 'रिश्तों से बड़ी प्रथा', 'अमृत मंथन', 'पुनर्विवाह', 'मेरी आशिकी तुमसे ही' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे शोज में भी दमदार रोल्स निभा चुकी हैं. वहीं अब पारुल सोनी सब के नए शो ‘धर्म योद्धा गरुड़’ में लंबे समय बाद दिखाई देंगी.


यह भी पढें- जब लाइव शो में भड़क उठी थीं सपना चौधरी, कहा था- नाच-गाना छोड़ दूंगी अगर अपनी कमाई मेरे घर...


श्रद्धा आर्या पर चढ़ा गंगूबाई काठियावाड़ी का रंग, ढोलिड़ा के सिग्नेचर स्टेप पर प्रीता ने आलिया भट्ट को दी टक्कर