स्ट्रगल के दिनों में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस तस्वीर में आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे!
abp news | 05 Nov 2021 06:53 AM (IST)
आज हम आपको कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की एक तस्वीर के बारे में बताएंगे जो एक समय काफी वायरल हुई थी. यह तस्वीर कपिल शर्मा के स्ट्रगल के दिनों की बताई जाती है.
कपिल शर्मा
Kapil Sharma Struggle: कॉमेडी के बेताज बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज घर-घर में पॉपुलर हैं. बहरहाल, आज हम आपको कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के बारे में नहीं बल्कि उनकी एक तस्वीर के बारे में बताएंगे जो एक समय काफी वायरल हुई थी. यह तस्वीर कपिल शर्मा के स्ट्रगल के दिनों की बताई जाती है. खास बात यह थी कि पहली नजर में इसे देखने के बावजूद आप एक पल के लिए पहचान ही नहीं पाते कि इसमें कपिल शर्मा कहां पर हैं? जी हां, खुद कपिल शर्मा ने आज से कुछ समय पहले यह तस्वीर शेयर की थी.
इस तस्वीर के साथ कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा था, ‘यह तस्वीर हमारे प्ले के खत्म होने के बाद हुए एक म्यूजिक सेशन की है, इस तस्वीर में मुझे ढूंढें और नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं’. आपको बता दें कि कपिल द्वारा सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर करते ही यह काफी वायरल हो गई थी और लोग इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट करने लगे थे. अब बात कर लेते हैं करियर फ्रंट की तो कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ इन दिनों बेहद पॉपुलर हो रहा है.
आपको बता दें कि इस कॉमेडी शो के अपकमिंग एपिसोड में प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने पिता जितेन्द्र के साथ नजर आने वाली हैं. इस अपकमिंग शो से जुड़ा प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में एकता कपूर ने एक मजेदार किस्सा सुनाया है. एकता के अनुसार एक बार वो कुछ लेट घर आईं जिसपर उनके पिता जितेन्द्र ने कहा कि पंजाबी घरों में लड़कियां लेट घर नहीं आती हैं, इस पर एकता कहती हैं कि मेरी मां ने फौरन बोला तो क्या सिंधी घरों में आती हैं? आपको बता दें कि एकता के पिता जहां पंजाबी हैं वहीं मां सिंधी हैं.