सन 2017 में रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म जस्टिस लीग आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है. हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वो कामयाबी नहीं मिली थी जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन फिल्म दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही.  यही कारण है कि अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज होने जा रहा है. सीरीज की दूसरी ‘जस्टिस लीग: स्नाइडर कट’  18 मार्च 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स पर रिलीज होगी.

फिल्म ‘जस्टिस लीग: स्नाइडर कट’  का एक खास लुक जारी किया गया है. इस में जोकर का बिल्कुल नया लुक दिखाई दे रहा है जिसने दर्शकों की उत्सुकता को बहुत बढ़ा दिया है. इस फिल्म निर्देशन जैक स्नाइडर कर रहे हैं.

 

इस फिल्म के पोस्टर में जोकर के दो लुक दिखाए गए हैं. जहां एक तस्वीर में जोकर का क्लोज लुक दिखाया गया है वहीं एक तस्वीर में उसे एक अंधेरे बंद कमरे में पुराने अंदाज में बेठा है. तस्वीरों से साफ है कि सीरीज की दूसरी फिल्म में जोकर पहले ज्यादा खतरनाक होने जा रहा है.

फिल्म को लेकर डायरेक्टर जैक स्नाइडर ने कहा, ‘इसमें जोकर बैटमैन के बारे में सीधे उनसे ही बात कर रहा है. जोकर यह  समझने कि कोशिश कर रहा है कि बैटमैन कौन है. यह वह बात है जो मैंने भी महसूस की है. जेरेड लेटो जोकर और बेन एफ्लेक बैटमैन वाकई में कभी भी एक-दूसरे से नहीं मिले. यह मुझे अटपटा लग रहा था कि हम बैटमैन और जोकर के इस अवतार को बिना देखे एक साथ ला रहे हैं.'

यह भी पढ़ें:

Karan Singh Grover और Surbhi Jyoti की जोड़ी की वापसी, रिलीज हुआ 'कुबूल है 2.0' का टीजर