Bigg Boss 14 को ऑन एयर होने में 2 ही दिन बाकी रह गए है. इस बीच कहा जा रहा कि सलमान खान के शो का एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रिंस नरुला भी हिस्सा होंगे. सूत्रों के अनुसार बिग बॉस-9 विनर प्रिंस नरुला, सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के साथ सलमान खान के शो को ज्वॉइन करने के लिए तैयार हैं.
सूत्रों के मुताबिक हिना, सिद्धार्थ और गौहर पहले दो हफ्तों के लिए बिग बॉस हाउस में रहेंगे. दो हफ्तों बाद शो का फॉर्मेट पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. ऐसे में अगर प्रिंस नरुला शो का हिस्सा बनते हैं, तो फैन्स के लिए यह सरप्राइज से कम नहीं होगा. हिना, सिद्धार्थ और गौहर सारे टास्क और प्लानस को एग्जीक्यूट करेंगे. बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग 1 अक्टूबर को होगी. शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों का भी खुलासा होने लगा है. उनके प्रोमो शेयर किए जा रहे हैं.
बिग बॉस-14 शो के कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर सोशल मीडिया काफी चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि बिग बॉस-14 में जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक, अभिनब शुक्ला, राहुल वैद्य, जान सानू, सारा गुरपाल, पवित्र पुनिया, स्नेहा उल्लाल समेत कई जाने-माने चेहरे नजर आ सकते हैं.
दर्शकों का ऐसा मानना हैं कि इन चारों सितारों की एंट्री से 'बिग बॉस 14' का शो और भी दिलचस्प हो जाएगा. इतना ही नहीं दावा तो ये भी किया जा रहा है कि प्रिंस नरुला के अलावा गौतम गुलाटी भी 'बिग बॉस 14' के घर का हिस्सा बनेंगे. गौरतलब है कि 'बिग बॉस 9' में प्रिंस नरुला ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.