David McCallum Passes Away: स्कॉटिश एक्टर और संगीतकार डेविड मैकुलम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस को गहरा सदमा लग सकता है. NCIS फेम एक्टर डेविड मैकुलम का निधन हो गया है. 90 के उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. बता दें कि उनका निधन बीते दिन 25 सितंबर को हुआ था. वहीं उनकी मौत की खबर से उनके चाहने वालों को झटका लगा है.
नहीं रहे स्कॉटिश एक्टर और संगीतकार डेविड मैकुलम सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं उनके परिवार वालों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके बेटे पीटर मैकुलम ने अपने पिता के बारे में कहा कि 'वह एक बेहद ईमानदार इंसान थे. इसके साथ भी वह एक बेहतरीन पिता भी थे. उन्होंने हमेशा अपने परिवार को पहले रखा है.'
इस शो से मिली थी एक्टर को पहचान वहीं एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार किरदार निभाए हैं, जो आज भी हर किसी के दिल में जिंदा है. साल 1950 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआती दौर में मैकुलम ने ब्रिटिश टेलीविजन शो और फिल्मों में काम किया था. वहीं साल 1964 में आई फिल्म The Man from U.N.C.L.E. से मैकुलम को अपनी एक अलग पहचान मिली. इस फिल्म में उन्होंने Illya Kuryakin का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के दिलों में बस गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय हिट बन गई. बता दें कि इस शो के चार सीजन आ चुके हैं, जिसमें मैकुलम अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
इस शो ने बनाया था डेविड मैकुलम को स्टारइसके अलावा मैकुलम को अमेरिकी टेलीविजन सीरीज NCIS से भी पहचान मिली. इस शो ने मैकुलम को स्टार बना दिया था. इस टेलीविजन सीरीज में Dr. Donald "Ducky" Mallard का किरदार निभाया था. वहीं डेविड मैकुलम का जन्म साल 1993 में ग्लासगो, स्कॉटलैंड में हुआ था.