'भाभी जी घर पर हैं' के 'सक्सेना जी' बोले- 'सुशांत की वजह इस किरदार के लिए हां की थी'
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ना सिर्फ उनके परिवार वाले बल्कि उनके फैंस और को-एक्टर्स भी दुख में हैं

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ना सिर्फ उनके परिवार वाले बल्कि उनके फैंस और को-एक्टर्स भी दुख में हैं. अब तक सुशांत के साथ काम कर चुके कई स्टार सोशल मीडिया पर उनके साथ बिताए पलों को याद कर चुके हैं. ऐसे में पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' में 'सक्सेना जी' का किरदार निभाने वाले एक्टर सानंद वर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है. आपको बता दें कि सानंद ने फिल्म 'छिछोरे' में सुशांत के साथ काम किया था. हाल ही में सानंद ने सुशांत के बारे में बात करते हुए कहा कि-'सुशांत ऐसे इंसान नहीं थे, जो कभी सुसाइड करने के बारे में सोचें'.

वैसे कम ही लोगों को इस बारे में जानकारी है कि सानंद वर्मा ने टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में सक्सेना का किरदार सुशांत सिंह राजपूत की वजह से ही कुबूल किया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने सुशांत की वजह से 'भाबीजी घर पर हैं' में सक्सेना जी की भूमिका के लिए हां कहा था, क्योंकि सुशांत ने ये साबित कर दिया था कि एक टीवी कलाकार भी बड़ा फिल्म स्टार बन सकता है. मैं इससे पहले टीवी एक्टर का लेबल लगने से डर रहा था, इसलिए, मैंने विज्ञापनों और फिल्मों में काम करना जारी रखा. सुशांत ने पहले टीवी सीरियल 'पवित्रा रिश्ता' में काम किया था और बाद में फिल्मों में सफलता हासिल की. फिर मुझे भी लगा कि मैं भी कर सकता हूं.'

सानंद ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सुशांत उन लोगों में से नहीं थे, जो खुदकुशी करे. वो एक छोटे शहर से आया हुआ बड़े सपने देखने वाला इंसान था. उसने कभी हार नहीं मानी. सुशांत ने अपनी लाइफ में लगातार बेहतरीन काम किया. मुझे नहीं लगता कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के केस में अच्छा काम किया है. उनकी मौत में अनजाना पहलू जरुर होगा, जिसकी जांच अच्छी तरह से होनी चाहिए'.
Source: IOCL


























