नई दिल्ली: एक्ट्रेस सौम्या टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


इस वीडियो में सौम्या ने ‘पद्मावत’ फिल्म के मशहूर गाने घूमर पर डांस किया है. बता दें ‘पद्मावत’ फिल्म में यह गाना दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था. दीपिका का यह  घूमर डांस काफी लोकप्रिय हुआ था.


सौम्या टंडन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस डांस वीडियो को पोस्ट किया है. वीडियो में सौम्या बेहतरीन एक्सप्रेशन के साथ शानदार डांस कर रही हैं. यह वीडियो को कुछ ही दिनों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 23 जनवरी को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 24 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं.




सौम्या टंडन के करियर की बात करें तो उन्होंने अपना टीवी करियर 'ऐसा देश है मेरा'  से शुरू किया था. इसके बाद सौम्या 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी', 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन', 'मल्लिका-ए-किचन ऑन एयर' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे शो का हिस्सा रहीं.


सौम्या टंडन को सबसे अधिक शोहरत पापुलर  शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अनिता नारायण मिश्रा का किरदार निभाकर मिली थीं. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने यह शो छोड़ा है.


इसके अलावा सौम्या 2008 में आई डायरेक्टर इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म 'जब वी मेट' में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में करिश्मा कपूर और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे.

यह भी पढ़ें:


सलमान खान बड़ी फैन थी ये हीरोइन, कमरे में लगा रखे थे पोस्टर, अब है बड़े पर्दे से दूर