Sarika Life Facts: अपने दौर की चर्चित एक्ट्रेस रहीं सारिका (Sarika) की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. सारिका ने बेहद छोटी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सारिका को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सारिका को एक मजबूरी के चलते बेहद छोटी सी उम्र में काम करना पड़ा था? असल में सारिका के पिता उन्हें और उनकी मां को छोड़कर चले गए थे, ऐसे में घर चलाने की सारी जिम्मेदारी सारिका की मां पर आ गई थी और न चाहते हुए भी सारिका को बेहद कम उम्र में काम करना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारिका पैसों की तंगी के चलते स्कूल भी नहीं जा सकी थीं. कहते हैं कि सारिका जो भी पैसे कमाती थीं वो उनकी मां रख लेती थीं. मां के इस डोमीनेटिंग बर्ताब के चलते एक्ट्रेस ने उनका साथ छोड़ दिया था और चेन्नई चली आई थीं. आपको बता दें कि सारिका ने अपने दौर की कई हिट फिल्मों में काम किया था.
सारिका की शादी साउथ सिनेमा के बड़े एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) से हुई थी. हालांकि, यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी थी और साल 2005 में एक्ट्रेस का तलाक हो गया था.