बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीरों में वो अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के को-एक्टर धनुष के साथ केक कट करते हुए नजर आ रही है. इससे पहले भी  ताजनगरी आगरा में अक्षय, सारा और धनुष की शूटिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर  काफी  वायरल हुई थी.  ताजमहल परिसर में भी फिल्म के कुछ हिस्से को शूट किया गया है. लेकिन अब लगता है कि शूटिंग को कुछ वक्त के लिए रोक दिया गया है. दरअसल इस बार फिल्म से जुड़ी शूटिंग टीम की रेप अप पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.


सारा और धनुष ने किया सेलिब्रेट
इन तस्वीरों में फिल्म के पूरे क्रू के साथ सारा अली खान और धनुष दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भी इन तस्वीरों में दिख रहे हैं. हालांकि खास बात ये कि अक्षय कुमार इस पार्टी की तस्वीरों में नजर नहीं आ रहे हैं. पहली तस्वीर में सार, धनुष और आनंद एल राय केक काटकर सेलीब्रेट करते दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में  सारा धनुष को केक खिलाती दिख रही हैं. तो इसके अलावा सारा और आनंद एल राय साथ में पोज भी करते दिख रहे हैं. लेकिन अक्षय कुमार किसी भी तस्वीर में नहीं दिख रहे हैं.


12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी 'अतरंगी रे'
वहीं तस्वीरों में सारा एथनिक स्टाइल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं तो धनुष स्पोर्टिंग लुक में दिख रहे हैं. इससे पहले सारा और धनुष की एक साथ क्रिसमस सेलीब्रेट करते हुए तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. खबरों के मुताबिक अतरंगी रे में सारा अली खान डबल रोल में दिखाई देंगी वहीं धनुष उनके प्रेमी का किरदार निभाएंगे.  फिल्म अतरंगी रे 12 फरवरी 2021 को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें-









साल 2020 के 10 विवाद- RHEA CHAKRABORTY, DEEPIKA PADUKONE से लेकर MAHESH BHATT और KANGNA RANAUT तक

KBC 12: महज 3 लाख के इस सवाल पर जुगल भट्ट ने किया गेम से क्विट, क्या आप जानते हैं सही जवाब