एक मां और बेटी के बीच का रिश्ता सबसे क़ीमती और भरोसेमंद होता है. एक मां से बेहतर दोस्त कोई नहीं सकता और वो हमारे जीवन में एक खास भूमिका निभाती हैं. ऐसा ही खूबसूरत रिश्ता है सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह के बीच. सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की परवरिश करने से लेकर और सारा को अपने अब्बा की शादी में कपड़े पहनाने तक अमृता सिंह हमेशा एक आदर्श मां की मिसाल रही हैं. बार-बार सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के लिए अपने प्यार का इजहार किया है और एक इंटरव्यू में सारा ने अपनी मां के साथ जीवन बिताने को लेकर इरादा जताया था. 9 नवंबर, 2021 को अमृता सिंह आज 63 की हो गईं और सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए खास पोस्ट भी शेयर किया. सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम और अपनी मां के साथ मालदीव में छुट्टियां मना कर मुंबई वापस लौटी हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की और उसी के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'मेरी दुनिया को जन्मदिन की बधाई। मेरा दर्पण, ताकत और प्रेरणा बनने के लिए आपका धन्यवाद। #twinning #winning #soulsisters #bosslady #beautiful.' वहीं एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया था कि, 'मैं पूरी जिंदगी मां के साथ रहना चाहती हूं. वह दुखी हो जाती हैं जब मैं उन्हें यह कहती हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी शादी की ढेर सारी प्लानिंग की हुई है, लेकिन वह मेरे साथ आ सकती हैं रहने के लिए, क्यों? क्या परेशानी है इसमें?'