Sara Ali Khan Life facts: बात आज सारा अली खान (Sara Ali Khan) की जिनके एक पुराने इंटरव्यू के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इस इंटरव्यू में सारा अली खान ने खुद इस बारे में बताया था कि वे पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) या मां अमृता सिंह (Amrita Singh) इन दोनों में से किससे सलाह लेना पसंद करती हैं. हालांकि, इससे पहले हम आपको बता दें कि सारा अली खान का जन्म सैफ अली खान की अमृता सिंह से हुई पहली शादी से हुआ था. सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. इस शादी से इनके घर दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था. हालांकि आपसी मनमुटाव और झगड़ों के चलते सैफ और अमृता में तलाक हो गया था.
साल 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. यानी इनकी शादी कुल 13 साल चली थी. वहीं, शादी के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी और उन्होंने ही अपने दोनों बच्चों को पाल पोसकर बड़ा किया है. वहीं, सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक के बाद साल 2008 में करीना कपूर (Kareena Kapoor) से शादी कर ली थी और इस शादी से इनके घर दो बच्चों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) का जन्म हुआ था.
एक्ट्रेस की मानें तो वे अपनी मां की सलाह के बिना किसी इंटरव्यू तक में नहीं जा पाती हैं और यहां तक आउटफिट्स पर चूड़ियां तक मैच नहीं कर पाती हैं. सारा की मानें तो वे शादी भी उसी शख्स के साथ करेंगी जो उनकी मां के साथ रहने में कम्फ़र्टेबल फील करे.