Sara Ali Khan Instagram Video: देशभर में आज दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड गलियारे से भी लगातार दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो सामने आ रही है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.


दरअसल, सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सारा अली खान रेड कलर का लहंगा पहने फोटोशूट करवाती दिख रही हैं. वीडियो में सारा कैमरे के सामने लहंगा पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके कातिलाना अदाएं फैन्स का दिल जीत रही है.


हालांकि वीडियो में ट्विस्ट उस वक्त आता है जब लहंगे में वीडियोशूट की रील कुछ सेकेंड तक चलने के बाद अचानक से वो योगा करती नजर आने लगती हैं. इसके बाद से सारा अली खान शॉर्ट्स पहने हुए योगा करते पसीना बहाती हैं. सारा अली खान के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ ही देर पहले शेयर किया गया सारा का यह वीडियो वायरल हो गया है.






वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में विक्की कौशल के साथ नजर आने वाली हैं. सारा अली खान ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली है. अपने बोल्ड लुक और बेबाक अंदाज के चलते भी सारा अली खान हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इसके बाद वो सिंबा और कुली नंबर वन जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं उनके भाई इब्राहिम भी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें :- Photos: केदारनाथ से लौटनें के बाद जिम के बाहर स्पॉट हुईं Sara Ali Khan और Janhvi Kapoor, देखें तस्वीरें...


Pataudi Family Diwali 2021: Saba Ali Khan ने शेयर की 'पटौदी परिवार' की दिवाली की फोटोज, Sara-Ibrahim के साथ नजर आए Saif Ali Khan