बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह आए दिन अपने शानदार वीडियो और खूबसूरत फोटोशूट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पानी में स्विमिंग करती दिखाई दे रही है. इस वीडियो में वो किसी वेकेशन पर गई हुई थी और सनसेट का मज़ा लेती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो को सारा अली खान ने कई घंटों पहले शेयर किया था और अभी तक इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्योंकि जादू तो रोज होता है'. उनका यह वीडियो देखे उनकी बुआ ने कमेंट में लिखा है 'शानदार'. उनके फैन्स भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले सारा अली खान ने अपनी मां के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है, जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया था. सारा अली खान ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में वह अपनी मां अमृता सिंह के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में देखा गया था कि सारा की मां अमृता सिंह सिर पर मसाज करती नजर आ रही हैं.
सारा अली खान की वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नं.1' में देखा गया था. सारा की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. वहीं अब एक्ट्रेस अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी.