मनोरंजन से हटकर सारा अली खान का एक नया रूप देखने को आया है. उन्होंने अपने फैंस का स्वागत शायरी से किया. 'सारा की शायरी' नाम से अपने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट बिल्कुल शायराना है. एक्ट्रेस ने शायरी को पूरा करने के लिए खुद के एक शानदार वीडियो का सहारा लिया. वीडियो में बोट राइडिंग का लुत्फ लेते हुए सारा को देखा जा सकता है. सारा हमेशा की तरह खूबसूरत दिखाई दे रही हैं क्योंकि वीडियो में उन्हें सफेद सूट पहने देखा जा सकता है. हवा के झोंके से उनके बाल उड़ रहे हैं.

सारा अली खान बनीं 'शायरा'

कैप्शन में उन्होंने उड़े जब जब झुलफें गाने से एक पंक्ति का हवाला दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उड़े जब जब झुलफें तेरी" और खुद की शायरी की. सारा की शायरी 'खुश रहने' के बारे में है. सारा ने लिखा, "भले ही आप डरावने लग रहे हों. अपने दिमाग में, आप एक परी हैं. इसलिए खुश रहें. चेरी खाएं."

 

फैंस का नए पोस्ट से स्वागत

इंस्टाग्राम पर सारा ने अपनी बोट राइडिंग की एक तस्वीर भी डाली. कम से कम मेकअप लुक और सफेद सूट में एक्ट्रेस सुंदर दिखाई दे रही हैं. तस्वीर के आसमान से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है. 

Toofaan Review: अजीज अली बॉक्सर बन कर छाए फरहान, राकेश ओमप्रकाश मेहरा लौटे पुराने रंग में

Vikrant Massey को मां-बाप ने कह दी थी दिल तोड़ने वाली बात, टीवी से फिल्मों तक का सफर रहा था काफी कठिन