प्यार, विश्वास, सम्मान और वफादारी किसी भी रिश्ते के आधार होते हैं. इनके बिना कोई भी रिश्ता अधिक दिनों तक नहीं टिक सकता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान रिश्तों में इन सभी बातों की अहमियत को समझती हैं. उनका कहना है कि वह किसी रिश्ते में वफादारी के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहूंगी. सारा ने अपनी सौतेली मां और एक्ट्रेस करीना कपूर के फेमस शो 'What Women Want' में रिश्तों से जुड़ी बातों पर अपनी राय बेबाकी से रखी थी.

शो के दौरान करीना ने उनसे सवाल किया था कि वह रिलेशनशिप में आने के बाद किस चीज पर समझौता नहीं करेंगीं? तो इस पर सारा ने कहा था, 'मैं वफादारी के साथ कभी भी समझौता नहीं करना चाहूंगी. एक रिलेशनशिप के लिए यह बहुत जरूरी एलिमेंट है. ऐसे में जब रिश्ते में विश्वास ही नहीं होगा तो उसका अधिक टिक पाना भी मुश्किल है. मैं एक ऐसी रिलेशनशिप में आना चाहती हूं, जहां मैं गर्व से कह सकूं कि यह सिर्फ मेरा है.'

सारा की यह बात कितनी ही लड़कियां अपनी जिंदगी में अपनाती हैं.  हर लड़की एक ऐसे रिश्ते में आना चाहती है, जहां उसे अपने पार्टनर से विश्वास और सुरक्षा की भावना महसूस हो. एक रिश्ते को पनपने और आगे बढ़ने के लिए इन दोनों चीजों की बहुत जरुरत होती है.

यह भी पढ़ें:

करीना कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुईं सारा अली खान, देखें तस्वीरें