कुछ ही फिल्में करने के बावजूद सारा अली खान लोगों को इम्प्रेस करने में कामयाब रही हैं. वहीं, सारा की फैट टू फिट जर्नी भी फैंस के लिए काफी प्रेरणादायक रही है. सारा को उनके कम्फर्टेबल लेकिन क्लासिक स्टाइल और एथनिक लुक के लिए जाना जाता है. सारा कई खास मौकों पर सिंपल साड़ी में देसी लुक में दिखाई दी हैं. तो चलिए आज आपको सारा अली खान के बेस्ट साड़ी लुक्स की एक झलक आपको दिखाते हैं.

दीवाली पार्टी के लिए सारा ने इस खूबसूरत साड़ी का चुनाव किया. सिम्बा अभिनेत्री ने ब्राइट यैलो रंग की बंधनी साड़ी को सिंपल कॉन्ट्रास्टिंग पिंक ब्लाउज के साथ जोड़ा. मैचिंग पोटली, जूती, मिनिमल मेकअप और पिंक बिंदी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

सारा को इंडियन वियर से प्यार है और ये बात हम सभी जानते हैं. अपने इसी प्यार के खातिर, उन्होंने एक मजंटा शिफॉन साड़ी पहनी मगर ट्विस्ट के साथ. सारा ने इसे गोल्डन पैंट के साथ पेयर किया था. मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज ने उनके लुक को पूरा किया.

सारा ने एक साधारण रेड शिफॉन साड़ी पहनी थी, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. एक्ट्रेस के ब्लाउज में विंग स्टाइल था जो उनके स्टाइल को और बढ़ा रहा था. स्लीक हेयर और कजरारी आखों के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया था.

यह भी पढ़ेंः

तमन्ना है Hrithik Roshan जैसी बॉडी बनाने की? फॉलो करें उनका Diet और workout प्लॉन

Deepika Padukone से Tiger Shroff तक, बॉलीवुड के 5 सबसे फिट स्टार्स की इस क्वालिटी के बारे में नहीं जानते होंगे आप