Sara Ali Khan ने लहंगे में कराया फोटोशूट, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 31 Mar 2021 05:13 PM (IST)
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपनी रॉयल तस्वीरें शेयर की हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के आउटफिट को कैरी करके फोटोशूट करवाया और वो इन सभी फोटोज में ग्लैमरस नजर आ रही हैं. हाल ही में मनीष मल्होत्रा ने अपने नए कलेक्शन को नया नाम दिया है जो है कि ‘नूरानियत.' इसी कलेक्शन को लेकर एक्ट्रेस सारा अली खान ने खूबसूरत लहंगे में फोटोशूट करवाया है. सारा अली खान की फोटोज को मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. एक्ट्रेस शेयर की गई फोटो में किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं. सारा अली खान मनीष मल्होत्रा की रॉयल फोटोज में काफी अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं. सारा अली खान इस फोटोशूट में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपनी इन फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘‘नूरानियत' कुछ ही देर में तस्वीरों पर हजारों से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. इस आउटफिट के साथ सारा अली खान के कुछ छोटे-छोटे वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार वरुण धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में दिखाई दी थीं. फिल्म कुली नबंर वन में सारा अली खान के साथ लीड रोल में वरुण धवन दिखाई दिए थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. आने वाली फिल्म की बात करें तो सारा अली खान अक्षय कुमार की फिल्म ’अतरंगी रे’ में नजर आएंगी. सारा अली खान के साथ इस फिल्म में धनुष भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.